गोविंदपुर में खान निरीक्षक को महिलाओं ने बनाया बंधक ,जानिए फिर क्या हुआ


धनबाद(DHANBAD): गोविंदपुर थाना के साबलपुर गांव से खान निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गोविंदपुर पुलिस ने एक बालू व्यवसाई के परिसर में शुक्रवार की आधी रात के बाद छापेमारी कर बालू लदे सात हाईवा जब्त किया. इस दौरान घर की महिलाओं ने खान निरीक्षक को घेर लिया. बाद में बड़ी संख्या में गोविंदपुर पुलिस दल बल के साथ पहुंची और राहुल कुमार को महिलाओं के घेराव से बहार निकाला. बताया जाता है कि रोहित मोदक की हाईवा को खान निरीक्षक ने 2 दिनों पूर्व बरियो मोड से पकड़ा था.
जब्त हाईवा गोविंदपुर ऊपर बाजार स्थित एक यार्ड में रखा गया था
थाना परिसर तथा थाना के बाहर जीटी रोड किनारे जगह नहीं होने के कारण हाईवा को गोविंदपुर ऊपर बाजार स्थित एक यार्ड में रखा गया था. इस बीच किसी के नहीं रहने का फायदा उठाते हुए रोहित मोदक अपने तीन चार लोगों को लेकर ऊपर बाजार पहुंचा और अपनी बालू लदे हाईवा को लेकर भाग निकला. इस बीच सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस एवं माइनिंग इंस्पेक्टर ने हाईवा का पीछा किया, परंतु हाईवा पकड़ में नहीं आया और रोहित मोदक अपनी डस्टर गाड़ी के साथ भागने में सफल रहा. इससे आक्रोशित खान निरीक्षक ने रोहित मोदक के आवासीय परिसर पहुंचे और आवास से परिसर में खड़े बालू लदी 7 गाड़ियों को जब्त करने की कोशिश की.
पहुंचते ही महिलाएं हो गई उत्तेजित
खान निरीक्षक की इस कार्रवाई से मोदक परिवार की महिलाएं उत्तेजित हो गई और खान निरीक्षक का घेराव कर दिया. पुलिस बल के कम होने के कारण खान निरीक्षक की नहीं चली और उन्हें महिलाओं के बीच काफी देर तक बैठना पड़ा , इस बीच सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह दल बल के साथ पहुंचे और खान निरीक्षक को मुक्त कराया. इस संबंध में खान निरीक्षक ने गोविंदपुर थाना में बालू का अवैध स्टॉक करने और बालू परिवहन को लेकर रोहित मोदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
4+