जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) : आये दिन पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय के समर्थकों पर हो रहे हमले और पुलिसिया कार्रवाई से नाराज विधायक सरयू राय ने डीजीपी कार्यालय में धरना देने की चेतावनी दी है. इसको लेकर उन्होंने बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को जानकारी दी. पुलिसिया कार्रवाई पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वी विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने भयमुक्त वातावरण देने की बात पर हमें जीत दिलाई थी, लेकिन विपक्षी इससे घबराकर आए दिन हमारे समर्थकों पर हमला कर रहे हैं. सबसे बड़ी घटना छठ पर्व के दौरान सूर्य मंदिर में घटित हुई. जहां एक समूह के द्वारा हमारे समर्थको पर कुर्सियां और लाठियों से वार कर कई लोगों को घायल कर दिया था. इसके अलावा ताजा मामला पिछले दिनों उधमी संगम अग्रवाल पर भी ऐसे ही लोगों के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया जो सीसीटीवी में कैद हुआ है.
केस को रफा दफा करने का प्रयास में पुलिस
विधायक ने बताया कि ऐसे ही कई हमलो के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया लेकिन पुलिस द्वारा काउंटर केस दर्ज कर या तो मामला को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा हैं या फिर समझौता की रूपरेखा तैयार की जा रही है. ऐसे में विधायक ने कहा कि हमने जिले के एसपी सहित मुख्यमंत्री और DGP को भी कई बार पत्राचार के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन कोई कार्रवाई अब तक विपक्ष के खिलाफ नहीं हुआ है. इससे आहत होकर अब मैं सबसे पहले रांची में प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी सरकार को एक बार फिर देंगे. लेकिन इसके बाद भी किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं होता है तो उन्होंने DGP के कार्यालय के समक्ष धरना देने की बात कही है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+