बोकारो(BOKARO): जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत बिरसा गांव में गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने रविवार को बिरसा हरिदयामो संयुक्त जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया.मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत बाजे गाजे के साथ किया.
इस संबंध में विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने बताया कि इस गांव में पानी की समस्या बरसों से है. ग्रामीणों की मांग पर इस योजना की स्वीकृति मेरी अनुशंसा पर हुई है.
इस जलापूर्ति योजना से गांव के लगभग 766 घरों के परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र कई लोग जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य किये हैं, लेकिन ग्रामीणों के पानी की समस्या किसी को नजर नहीं आयी.आज मेरे कार्यकाल में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों पर पेयजलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारा गया है,और इसके अलावा बहुत सारी योजनाओं पर काम चल रहा है. विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है, ताकि आने वाले दिनों में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पडे. क्षेत्र के जरुरत मंदो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. यह भी बताया कि कई क्षेत्रों में पानी की समस्या मेरे संज्ञान में आया है। बहुत जल्द वहां के लिए भी जलापूर्ति योजना की स्वीकृति मैं कराऊंगा. इसके बाद विधायक धवैया गांव में भी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया.
रिपोर्ट:संजय कुमार
4+