दुमका (DUMKA) : जामताड़ा से कांग्रेस विधायक हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. कभी अपने बयान से तो कभी अपने कार्यों से. मामला वर्ष 2018 का है जब विधायक ने दुष्कर्म पीड़िता एक किशोरी के साथ फोटो खिंचवाकर तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की पहचान उजागर करने के आरोप में 28 अक्टूबर 2018 को उनके खिलाफ करमाटांड़ थाना में मामला दर्ज किया गया था.
दुमका कोर्ट इरफान अंसारी हुए पेश
इस मामले में मंगलवार को विधायक इरफान अंसारी दुमका कोर्ट के तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मण प्रसाद की अदालत में पेशी हुई. जहां न्यायालय ने हाई कोर्ट का स्टेट्स रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष सौंपने का आदेश सुनाया. मामले में हाई कोर्ट अपना आदेश सुरक्षित रखा है.
गौरतलब हो कि 26 अक्टूबर 18 को करमाटांड में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ था. दूसरे दिन विधायक ने अस्पताल में भर्ती पीड़िता का हाल पूछा. बाद में विधायक ने पीड़िता के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाई. तस्वीर इंटरनेट मीडिया में अपलोड कर दी गई. इससे पीड़िता की पूरी तरह से पहचान उजागर हो गई. 28 अक्टूबर को करमाटांड के सहायक अवर निरीक्षक मंजूर आलम ने विधायक पर मामला दर्ज कराया. इसमें विधायक पर पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप लगा. विधायक के अधिवक्ता राजा खान ने बताया कि किशोरी की पहचान उजागर करने के आरोप में आरोप गठित हुआ है. सुनवाई की अगली तिथि 20 अक्टूबर को तय हुई है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+