पलामू(PALAMU):हुसैनाबाद प्रखंड के बेनी खुर्द में पूर्व सरपंच स्व. युगेश्वर सिंह द्वार का उद्घाटन विधायक कमलेश कुमार सिंह ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर व फीता काट कर किया. इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी नेता मसरूर अहमद ने की. संचालन सचिदानंद सिंह ने किया. कार्यक्रम में विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने समाज सेवा में अपना सबकुछ निछावर कर दिया, उन्हें सम्मान देना सभी का कर्तव्य बनता है. जिससे आगे भी लोग उनके पदचिन्हों पर चलकर एक स्वास्थ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान देने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि युगेश्वर बाबू ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा में बिता दिया. उनके नाम पर द्वार का निर्माण करा कर समाज को संदेश देने का प्रयास है कि निस्वार्थ सेवा करने वाले सदा के लिए जनता के दिलों में रहते हैं.
उनके नाम पर द्वार बनने से आम लोगों में हर्ष है, गांव में उत्सव जैसा माहौल देख काफी खुशी हुई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों, समाजसेवियों व देश की रक्षा करने वाले लोगों का सम्मान करना सभी का कर्तव्य है. कार्यक्रम में मसरूर अहमद ने कहा कि स्व. युगेश्वर सिंह एक सच्चे समाज सेवी थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में कभी किसी के साथ भेद भाव नहीं किया. उनके सरपंच रहते पंचायत समेत आस पास के इलाके में बड़े बड़े विवादों को ईमानदारी के साथ हाल कराने का काम करते थे. आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तिगत लगाव उनसे रहा है. वह हमेशा अभिभावक की तरह मार्गदर्शन करते थे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता रामप्रवेश सिंह ने कहा कि युगेश्वर सिंह उनके साथी रहे हैं. उन्होंने अपने इलाके में समाजसेवा की जो लकीर खींची है, उसे याद रखा जाएगा. विधायक द्वारा उनके सम्मान में द्वार का निर्माण करा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है.
मौके पर स्व. युगेश्वर सिंह के पुत्र रंजित सिंह एवं पंचम कुमार सिंह ने भी विधायक कमलेश कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का समापन की घोषणा धन्यवाद ज्ञापन कर रंजित सिंह ने की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह,पंचम कुमार सिंह, हंसराज सिंह, विजय राजवंशी,बलिस्टर सिंह,जयप्रकाश उपाध्याय,बबलू सिंह,लल्लू सिंह,अजय सिंह, रतन लाल,पंकज सिंह,रजनीश सिंह,विमलेश सिंह,(बीजेपी नेता कामेश्वर कुशवाहा,रामप्रवेश सिंह, रविंद्र कुमार सिंह,सांसद प्रतिनिधि अखिलेश्वर मेहता, संतोष सिंह, भुनेश्वर प्रसाद सिंह, भृगुनाथ सिंह, हीरा सिंह,नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दीकी, के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
4+