धनबाद(DHANBAD): सिंदरी की HURL कंपनी मजदूर नेताओं के लिए दर्शनस्थली बन गई है. मजदूर संगठन से जुड़े ,जो भी नेता ,विधायक अथवा संगठनकर्ता है, एक बार कंपनी का दर्शन जरूर करते है. शनिवार को बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो सिंदरी पहुंचे और उन्होंने गर्जना की. हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा, कहा कि झारखंड में आईएएस अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा रहे हैं, इसका मतलब साफ है कि खनिज संपदा ओं की लूट यहां हो रही है. उसमें राज्य के मुखिया भी शामिल है. उन्होंने कहा कि कोयलांचल के सभी जनप्रतिनिधि मजदूरों के हक, गरीबों के हुकूक की आवाज नहीं उठा रहे है. लेकिन एक ढुल्लू महतो ही है ,जो ना डरता है, न दबता है, न गलत करता है और ना गलत करने वालों को बर्दाश्त करता है. उनके खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहा है और आगे भी उठाते रहेगा.
ढुल्लू महतो न किसी से डरा है और न डरेगा
विधायक ने कहा कि उसी का परिणाम है कि हाल के दिनों में उनके खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज किए गए. राज्य सरकार की योजना है कि उनको किसी न किसी तरह जेल में रखा जाए. लेकिन वह डरने वाले नहीं है, वह राम भक्त हनुमान है, जिस तरह हनुमान ने लंका का विध्वंस किया था, उसी तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा का विध्वंस करने वह लोग भी जा रहे है. ढुल्लू महतो बेरोजगारों की मांग को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन और टाइगर फोर्स के बैनर तले धरना में शामिल हुए. आज शाखा सचिव संजीव महतो के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. यह जुलूस सिंदरी के कांड्रा से निकलकर HURL के मुख्य गेट तक गया. और धरना में तब्दील हो गया. वक्ताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि स्थानीय लोगों को रोजगार देने में अगर आनाकानी की गई तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
75% स्थानीय लोगों को रोजगार की गई मांग
राज्य सरकार के नियम के अनुसार 75% स्थानीय लोगों को रोजगार देना होगा. इसके अलावा भी कई अन्य मांग रखी गई, चेतावनी दी गई कि अगर मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा और इसकी पूरी जवाबदेही प्रबंधन की होगी. सिंदरी खाद कारखाना की बंदी के बाद कई लोक क्षेत्रीय प्रतिष्ठानों को मिलाकर HURL कंपनी की शुरुआत की गई है. 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलियापुर से इसका ऑनलाइन शिलान्यास किया था. 2022 में कंपनी से उत्पादन शुरू हुआ है और उसके बाद से किसी न किसी मजदूर संगठन का आंदोलन चलता रहा है.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+