देवघर(DEOGARH): आगामी 3 फरवरी को बसंत पंचमी है. इस दिन मिथिलांचल वासियों द्वारा परंपरानुसार बाबा बैद्यनाथ का तिलकोत्सव मनाया जाता है. उस दिन मानो पूरा बाबाधाम मिथिलामय हो जाता है. लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु उस दिन बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण करने आते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा व्यापक तैयारी की जाती है. बड़ी संख्या में आ रहे मिथिलांचल वासी देवघर के विभिन्न स्थानों पर डेरा जमकर रहते हैं. जिला प्रशासन द्वारा भी उस जगह सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं.
सुरक्षित और सुलभ जलार्पण की यह रहेगी व्यवस्था
बसंत पंचमी के दिन बाबा मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए आज 1 फरवरी को जिला उपायुक्त विशाल सागर ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ मंदिर परिसर और रूट लाइन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने बताया कि लाखों की भीड़ उमड़ने की संभावना है, इसलिए उन्हें सुरक्षित और सुलभ जलार्पण करवाना प्रशासन की प्राथमिकता है. बसंत पंचमी के दिन बाबा मंदिर सहित पूरे रूट लाइन में दंडाधिकारी सहित अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
उपायुक्त ने बताया कि संभावित जगह पेयजल, शौचालय,और चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी. पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उपायुक्त ने कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं से पूजा अर्चना करने की अपील की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सभी के सहयोग से बसंत पंचमी का मेला सफल संचालित होगा.
रिपोर्ट: ऋतुराज
4+