Dhanbad : निगम कार्यालय में निर्वतमान पार्षद पर हमले के बाद कैसे जमीन बचाने को रेस हुआ निगम, पढ़िए
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) : धनबाद नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. वार्ड नंबर 26 के निर्वतमान पार्षद निर्मल कुमार मुखर्जी पर भाजपा नेता संजय झा सहित अन्य ने मिलकर हमला बोल दिया. निर्मल मुखर्जी अकेले थे, जबकि हमलावर तीन थे. निर्मल मुखर्जी ने भाजपा नेता संजय झा सहित अन्य पर हमला करने का आरोप लगाया है. कुछ देर के लिए निगम परिसर में अफरा तफरी मच गई. लेकिन निगमकर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को ठंडा किया.
भाजपा नेता सहित अन्य पर हुई एफआईआर
पूर्व पार्षद की शिकायत पर धनबाद थाने में संजय झा सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जबकि संजय झा ने मारपीट की घटना से इनकार किया है. निर्मल कुमार मुखर्जी ने धनबाद थाने में आवेदन देकर कहा है कि दिनांक 31 जनवरी को धनबाद नगर निगम में जन समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकारी से मुलाकात करने गए थे. लगभग 12:30 बजे संजय झा, सुजीत दास, संजय सिंह ने मिलकर मुझ पर जानलेवा हमला किया. जिससे मेरे आंख के ऊपरी हिस्से में चोट आई एवं खून बहने लगा. मेरे झोले में रखे दस्तावेज हमलावरों ने फाड़ दिए एवं हथियार लहराते हुए जान मारने की धमकी दी. संजय झा ने किसी जमीन संबंधी विवाद को लेकर मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे. मेरे चेहरे पर खून बह रहा था.
निर्मल मुखर्जी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है
निर्मल मुखर्जी ने आवेदन में परिवार के जान माल की रक्षा एवं सुरक्षा की मांग की है. कहा है कि मैं निवर्तमान तीसरी बार का पार्षद हूं, उन्होंने धनबाद नगर निगम कार्यालय के सीसीटीवी की गंभीरता से जांच की मांग की है. उन्होंने आवेदन में उपरोक्त तीनों लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. दरअसल, यह मामला चिरागोड़ा विवाह भवन के पीछे मौजूद निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड से जुड़ा बताया जाता है. निगम के सहायक आयुक्त ने जमीन पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया है. मारपीट की घटना उसी से जुड़ी बताई गई है. संजय झा ने निर्मल मुखर्जी पर जमीन के मालिक सुजीत कुमार को परेशान करने का आरोप लगाया है. जबकि निर्मल मुखर्जी ने कहा है कि यह आरोप पूरी तरह से गलत है. संजय झा ने भी पुलिस से शिकायत की है.
जमीन पर अतिक्रमण को लेकर अब रेस हुआ निगम
अब मामला पुलिस के पास है. देखना है इस मामले में आगे होता है क्या?इधर, पता चला है कि निगम ने धनबाद के अंचल अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या 26 के चिरागोड़ा विवाह भवन के पास ट्रेंचिंग ग्राउंड की भूमि निगम द्वारा अधिग्रहित की गई है. इस भूमि के दाखिल खारिज के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता, धनबाद के समक्ष म्यूटेशन अपील दायर की गई है. जो वर्तमान में लंबित है. जांच के क्रम में पाया पाया गया है कि उक्त भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा इसे रैयती भूमि बताते हुए अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है. यह कार्य नगर निगम की स्वीकृति के बिना किया जा रहा है. जो अवैध है. पत्र में अंचल अधिकारी से उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+