नवनिर्मित झारखंड हाई कोर्ट के परिसर में निकला भयानक कोबरा, लोगों में मची अफरा-तफरी
.jpeg)
.jpeg)
रांची(RANCHI): - राजधानी रांची के धुर्वा स्थित झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन परिसर में एक भयानक सांप दिखाई दिया .यह बड़ा सांप इस परिसर में भ्रमण कर रहा था. कोबरा इस परिसर में भ्रमण कर रहा था. इस परिसर में तैनात गार्ड और कर्मचारी के होश उड़ गए. अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. यह कोबरा 4 फीट लंबा था परिसर में बने जलाशय में यह दिखाई दिया.
कोबरा देखते ही हाई कोर्ट के कर्मचारी और गार्ड ने अपने ऊपरी अधिकारी को इसकी सूचना दी. कोई भी इसे नुकसान पहुंचाना नहीं चाहता था. सभी चाहते थे कि नाग देवता यहां से चले जाएं. सांप पकड़ने वाले सर्पमित्र का नंबर जुगाड़ किया गया. सर्पमित्र कहलाने वाले शुभम और उमा को इसकी सूचना दी गई. दोनों वहां पहुंचे फिर इस कब्र को पकड़ने की कवायद शुरू हुई. सर्पमित्र शुभम और उमा वहां पहुंचे तो फिर उसे पकड़ने के लिए जद्दोजहद करना पड़ा. दोनों सर्प मित्र काफी मशक्कत के बाद उसके करीब सुरक्षित तरीके से पहुंचने की कोशिश में सफल रहे. लगभग 35 मिनट तक इन सर्प मित्रों को कोबरा पकड़ने में मेहनत करनी पड़ी. उसके बाद उसे यानी कोबरा को लेकर वे लोग किसी जंगली क्षेत्र में चले गए जहां उसे आजाद कर दिया गया.
4+