चाईबासा(CHAIBASA): झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसवां में शुक्रवार की रात इंजन बदलते हुए दो लोको पायलट की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों चालक को शहीद का दर्जा देने की मांग शुरू हो गई है. बता दें कि ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ और दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर शाखा कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे बोर्ड और रेल मंत्रालय से दोनों चालक को शहीद का दर्जा देने की मांग की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चालक के परिजनों को सहयोग और सम्मान दोनों दिया जाना चाहिए. वहीं, इसके लिए उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक से भी पहल करने की मांग की है.
ऐसे हुआ था हादसा
बता दें कि शुक्रवार देर शाम ड्यूटी के दौरान चालक डी.के.साहना और सहचालक मोहम्मद अफसर आलम की मौत हो गई थी. दोनों राजखरसवां के अप मेन लाइन से गुजर रही 12810 हावड़ा मुंबई मेल की चपेट में आ गए थे, जिससे दोनों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है.
शोक सभा के दौरान ये थे मौजूद
दरअसल, शोक सभा के दौरान ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ और दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद से भी रेलवे से अविलंब पहल करने की मांग की है. शोक सभा में शाखा सचिव मुंद्रिका प्रसाद, वीके ठाकुर, हीरालाल, डी के प्रधान, सुनील कुमार, राहुल कुमार, बृजेश कुमार, योगेश प्रसाद, चंदन कुमार, बृज किशोर साहनी, मुकेश कुमार, डीएन यादव और संजीव कुमार ने भाग लिया.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा
4+