दुमका(DUMKA):मंत्री बनने के बाद पहली बार डॉ इरफान अंसारी दुमका पहुंचे.टावर चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.इरफान अंसारी दुमका जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय राजेश सिन्हा की अदालत में पेश हुए.एससी एसटी एक्ट से जुड़े एक केस के सिलसिले में उनकी पेशी हुई.
एससी एसटी एक्ट से जुड़े एक केस में डॉ इरफान को मिली जमानत
कोर्ट द्वारा उन्हें नियमित जमानत दे दिया गया. कोर्ट से निकलकर मीडिया से बात करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं द्वारा फर्जी केस किया गया है.इस संबंध में हाई कोर्ट से पूर्व ही जमानत मिल चुकी थी, लेकिन नियम के अनुरूप एक महीने के अंदर नियमित जमानत लेना होता है.आज मुझे न्याय मिल गया.उन्होंने कहा कि बीजेपी मुद्दे की लड़ाई लड़े तो बेहतर है.फर्जी केस करके मेरा समय बर्बाद क्यों कर रहे हैं. मेरा समय बर्बाद होना मतलब जनता का समय बर्बाद होना है.आज हम जनता का कितना काम कर लेते.
डेटा के हेडमास्टर हैं बाबूलाल, छोड़ दें राजनीति, अगली सरकार में देंगे क्लर्क की नौकरी: डॉ इरफान
मीडिया द्वारा जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बार-बार कह रहे हैं कि संथाल परगना प्रमंडल में आदिवासियों की संख्या घट रही है.इस पर जवाब देते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी डाटा के हेड मास्टर है. वह राजनीति छोड़ दें. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को डाटा का एक्सपर्ट बन जानी चाहिए. हमारी अगली सरकार बनेगी तो ब्लॉक में क्लर्क की बहाली करेंगे, उसमें बाबूलाल मरांडी और बीजेपी के नेताओं को नौकरी देंगे ताकि वह डाटा कलेक्ट कर सके.
बीजेपी है सबसे बड़ा घुसपैठिया:मंत्री इरफान
बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा इसके लिए जिम्मेदार राज्य सरकार नहीं बल्कि केंद्र सरकार जिम्मेवार है.बीएसएफ केंद्र सरकार के अधीन है और सीमा की सुरक्षा करना केंद्र सरकार के जिम्मे है. बीजेपी पर निशाना चाहते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी बांग्लादेश में पार्टी का दफ्तर खोल रहा है, बैंक खोल रहा है, झारखंड का बिजली बेच रहा है और बांग्लादेशी घुसपैठ की बात कर रहा है.यह उसके दोहरे चरित्र को उजागर करता है. उन्होंने बीजेपी को सबसे बड़ा घुसपैठिया करार दिया.कहा कि छत्तीसगढ़ का आदमी झारखंड का सीएम बन जाता है इससे बड़ी शर्म की बात हम झारखंडियों के लिए क्या होगी?
झारखंड को कलंकित करने वालों को मिलेगा करारा जबाब
मंत्री इरफान ने कहा कि बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री आलमगीर आलम को जेल भेज कर झारखंड को कलंकित किया गया है. झारखंड हमारा है. झारखंड को दोबारा कोई कलंकित करेगा तो इरफान अंसारी बर्दाश्त नहीं करेगा. अब इरफान अंसारी मजबूती से आ गया है.हर एक का मुंह तोड़ जवाब देंगे.जब उनसे पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पीएस और उसके नौकर के घर से बरामद राशि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है.हो सकता है उन्हें क्लीन चिट मिल जाए. इसलिए अभी वेट करना होगा.उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगा.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+