जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): लौहनगरी जमशेदपुर में रोजाना दर्दनाक सड़क हादसे होते है, जिसमे कई लोगों की जान चली जाती है, लेकिन फिर भी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहींकरते है, ऐसे लोगों को जागरुक करने के लिए जमशेदपुर जिला प्रशासन ने अब अनोखी पहल की है. सड़क हादसों को देखते हुए, जमशेदपुर पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर बर्मामाइंस ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क सुरक्षा अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पढ़ें एसएसपी किशोर कौशल ने क्या कहा
जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि जमशेदपुर पुलिस का और खास कर यातायात पुलिस का प्रयास रहता है कि शहर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलता रहे. उन्होंने लोगों और स्कूल कॉलेज चौक चौराहा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
सभी ट्रक ड्राइवर और ट्रक मालिकों के साथ चर्चा की गई
एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि पुलिस एक पहल की है, खासकर जो ट्रक ड्राइवर होते हैं लंबी दूरी बड़ी ट्रक को चलते हैं उनके लिए एक ड्राइव चलाया जाए उनकी भी बात को सुना जाए, इसी को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर में सभी ट्रक ड्राइवर ट्रक मालिकों के साथ चर्चा की गई. उनको अवेयर करने की कोशिश की गई है. ट्रक ड्राइवर जो बड़ी गाड़ी चलाते हैं. हाईवे पर चलते हैं उनके लिए भी सेफ रहना जरूरी है.अपने भी सेफ रहे और दूसरों को भी सेव करें.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+