रांची(RANCHI): प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पांडे सिंह लोगों की समस्या को सुना. जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत मंत्री दो घंटे तक कांग्रेस कार्यालय में मौजूद रही. इस दौरान कई शिकायत लेकर ग्रामीण मंत्री के पास पहुंचे. सभी से मंत्री ने एक-एक कर बात की. समस्या को सुना. कई शिकायत पर पीड़ित के सामने ही मंत्री ने अधिकारी को फोन लगा दिया. जिन समस्याओं का समाधान तुरंत हो सकता था उसे फोन पर बात कर उसका समाधान करवाया और वैसे कई आवेदन को अपने पास रखा जिसमें थोड़ा समय लग सकता है. बता दें कि अधिकतर शिकायत अंचल से जुड़ी हुई मिली है.
आवेदन लेकर पहुंचे पीड़ित का मोबाइल नंबर भी मंत्री ने लिया. जिससे उनसे संपर्क किया जा सके. साफ तौर पर देखें तो जन सुनवाई के दौरान सभी की बात को सुन कर उसका समाधान करने का काम मंत्री कर रही है. जनसुनवाई में पहुंची सीमादेवी ने बताया कि पेंशन की समस्या लेकर मंत्री के पास पहुंचे थे. जिसका तुरंत समाधान भी कर दिया गया. उनके सामने ही अधिकारी को फोन कर काम करवा दिया है. अब उम्मीद है कि जल्द उनकी समस्या का निदान हो जाएगा.
जनसुनवाई के बाद मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश कार्यालय में बैठ कर जनता की समस्या का काम कर रहे है. इस दौरान कई ऐसी समस्या आयी जिसका निदान तुरंत अधिकारियों को बोल कर करवाया गया. उन्होंने कहा कि आम लोगों की सरकार है और जनता का काम सर्वोपरी है. जनता के एक-एक काम को पूरा करने का काम किया जा रहा है. अंचल दफ्तर से जुड़ी शिकायत मिल रही है. उसे दूर करने का काम किया जा रहा है. साथ ही मंत्री ने साफ किया है कि किसी भी कीमत पर शिकायत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अंचल में सभी का काम आसानी से हो यह अंचलाधिकारी (CO) और प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को सुनिश्चित करना है.
4+