रांची(RANCHI): नियोजन नीति और 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति को लेकर विपक्ष के हंगामें और हेमंत सरकार को कठघऱे में खड़ा करने की कोशिश पर चुटकी लेते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि विपक्ष के पास सदन में सवाल पूछने की हैसियत नहीं है. वह सिर्फ युवाओं को भड़का सकती है, कभी वह 1932 के पक्ष में खड़ी होती है, तो कभी इसका विरोध करती है, उसकी तो कोई एक नीति ही नहीं है.
इशारों ही इशारों में भाजपा पर खड़े किये सवाल
बन्ना गुप्ता ने इशारों ही इशारों में यह भी साफ कर दिया कि 1932 का खतियान गिरीडिह और दूसरे जिलों में जो कोहराम मचाया जा रहा था, उसके पीछे भाजपा ही खड़ी थी, अब जब सरकार ने 1932 को आधार बना कर स्थानीय नीति को तैयार किया है, तब वह विरोध करते फिर रही है, पहले भाजपा यह साफ करे कि नियोजन नीति और स्थानीय नीति पर उसकी राय क्या है.
सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार
इस बीच जब बन्ना गुप्ता से यह पूछा गया कि विपक्ष आज विधान सभा में इसे मुद्दा बनाने की रणनीति बना रही है, तब उनका जवाब था कि विपक्ष के पास सदन के अन्दर सरकार से सवाल पूछने की हैसियत नहीं है, सरकार उनके सभी सवालों को जवाब देने को तैयार बैठी है. वह सवाल तो पूछें.
होली बाद आज से फिर से शुरु हो रही है बजट सत्र
यहां हम बता दें कि होली के बाद आज से एक बार फिर से बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है, माना जा रहा है कि आज का सत्र काफी हंगामेदार रहेगा, विपक्ष नियोजन नीति को लेकर छात्रों के आक्रोश को मुद्दा बनाने की तैयारी में है, विपक्ष का आरोप है कि सरकार 60:40 की बात कर झारखंड के युवाओं की हकमारी कर रही है, 40 फीसदी सीटों के लिए गैरझारखंडियों का रास्ता साफ कर दिया गया है. जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि छात्रों के बीच कोई आक्रोश नहीं है, यह सब कुछ भाजपा की साजिश है.
4+