लोहरदगा (LOHARDAGA) : झारखंड अधिविध परिषद झारखंड द्वारा माध्यमिक मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा 14 मार्च से प्रारंभ होगी. जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. परीक्षा की तैयारी को लेकर परीक्षा केंद्र निदेशक के साथ एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर एवं सभी केंद्राधीक्षक मौजूद थे. इस बैठक परीक्षा से जुड़ी सारी तैयारियों का जायजा लिया गया. लोहरदगा डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने बताया कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
परीक्षा के कुल केंद्र
माध्यमिक परीक्षा में जिले के 7700 छात्र शामिल होंगे. जिसके लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इंटरमीडिएट के परीक्षा के लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें जिले के 4796 परीक्षार्थी शामिल होंगे. माध्यमिक की परीक्षा 14.03.2023 से 03.04.2023 तक आयोजित की जाएगी. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा दिनांक 14.03.2023 से 05.04.2023 तक ली जाएगी.
4+