धनबाद पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोयलाचोरी में पुलिस की संलिप्तता पर उठाए सवाल, बाघमारा फायरिंग पर क्या कहा, जानिए

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज धनबाद पहुंचे. उन्होंने कहा कि जब संगठित अपराध होगा तो गरीब गुरवा का मन भी डोलेगा ही. उन्होंने साफ कहा कि सीआईएसएफ की गोली से ग्रामीण मरे है तो मुकदमा दर्ज होगा. कहा कि कोयल चोरी में हम धनबाद जिला पुलिस को क्लीन चिट नहीं दे रहे हैं. लेकिन पुलिस का काम क्या है, कोलियरी इलाकों में पुलिस का काम है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को कानून-व्यवस्था बहाल करने में मदद करना. कोयला चोरी के लिए गोली मारकर हत्या कर देना सही नहीं है. हीरा की चोरी करने वालों को कोई सजा नहीं मिलती और खीरा चोरी करने वालों को जान देनी पड़े, यह हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. 

धनबाद पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोयलाचोरी में पुलिस की संलिप्तता पर उठाए सवाल, बाघमारा फायरिंग पर क्या कहा, जानिए