कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मंत्री बन्ना गुप्ता ने की जनसुनवाई, जानें क्या फरियाद लेकर पहुंचे किन्नर समाज


रांची(RANCHI) : कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को जनसुनवाई की. इस दौरान राजधानी रांची सहित कई जिलों से फरियादी अपनी समस्या लेकर स्वास्थ्य मंत्री के पास पहुंचे. किन्नर समाज के लोगों ने भी बन्ना गुप्ता को अपनी फरियाद सुनाई. जहां उन्होंने आवास से जुड़ी समस्याओं पर बातचीत की.
कांग्रेस अला कमान के दिशा निर्देश पर लग रहा जनता दरबार
इस जनसुनवाई के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस अला कमान के दिशा निर्देश पर कांग्रेस कोटे के मंत्री जनता दरबार लगा रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने हमें कहा है लोगों की समस्या सुनी जाए, उन्हीं के दिशा निर्देश का पालन हो रहा है. जनता से जुड़ाव और उनकी समस्याओं का समाधान बेहद जरूरी है. पहले दिन कई तरह के लोग अपनी समस्या लेकर आए हैं हम कोशिश करेंगे उनकी समस्याएं जल्द से जल्द दूर हो. इसके साथ ही उन्होंने डुमरी चुनाव को भी लेकर बताया कि वह अगले 4 दिन के लिए डुमरी जाने वाले हैं.
वहीं चतरा जिले से आए फरियादी मदन कुमार लाल अपने भांजे की बीमारी की समस्या को लेकर मंत्री के पास पहुंचे, उन्होंने कहा कि मंत्री से मुलाकात हुई है, और आश्वासन मिला है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान होगा. वहीं कई और फरियादियों ने अपनी समस्याएं स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी.
रिपोर्ट: पूर्णिमा पांडे
4+