11 सूत्री मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने निकाली रैली, जानें कौन-कौन सी मांगे हैं शामिल


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में झारखण्ड आंगनबाड़ी कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से पूर्वी सिंघभूम इकाई के बैनर तले प्रदर्शन रैली निकाली गई. जिसमें अपने 11 सूत्री मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंची. सभी ने उपायुक्त को अपना मांग पत्र सौंपा.
11 सूत्री मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने निकाली रैली
आपको बताये कि ये रैली साकची बगान मैदान से शुरु होकर जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचते ही प्रदर्शन में तब्दील हो गई. इनकी मांग है कि पिछले जनवरी महीने से बकाये मानदेय को अविलम्ब निर्गत करने, जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस सिलिंडर और उसे रिफिल करने, रिटायरमेन्ट बेनिफिट को तीन लाख करने, केंद्रों में बर्तन उपलब्ध करवाने, जैसे 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
जानें कौन-कौन सी मांगे हैं शामिल
साथ ही कहा कि विगत लगभग आठ महीनों से इन्हें मानदेय नहीं मिला, जिससे अब सभी भुखमरी की स्तिथि में पहुंच गए हैं. ऐसे में अविलम्ब इनके बकाये मानदेय के भुगतान किये जाने की मांग इन्होंने उठाई है. वहीं यदि इनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+