रांची (Ranchi) : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने खरीफ फसल के 2023 के बीज का वितरण शुक्रवार से शुरुआत की गई. गोड्डा जिले से ऑनलाइन बीज वितरण की शुरुआत हुई, जहां राज्य के सभी जिले के जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. इस दौरान विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीक, कृषि निदेशक चंदन कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद थे. वहीं चतरा जिलों के किसानों ने मौके पर पिछले दो सालों में कृषि क्षेत्र में मिले लाभों और बदलती जिंदगी के अनुभव भी साझा किये.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा
4+