रांची (TNP Desk) : कुछ दिन बाद होली का त्योहार आने वाला है. उससे पहले ही राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने एक मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर स्थित एक घर में पुलिस ने छापेमारी की, जहां से पुलिस ने अवैध विदेशी शराब पैक करते विनोद भगत नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य आरोपित मोटू महतो उर्फ रंजीत यादव भागने में सफल रहा. फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि नकली विदेशी शराब को होली में खपाने की तैयारी तस्कर कर रहा था और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी महंगे दामों में बेचने की तैयारी कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया. इस खुलासे से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब व अन्य सामग्री बरामद
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर स्थित एक घर में मिनी शराब फैक्ट्री है. यहां से बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब को खपाने की तैयारी चल रही है. इसी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब, खाली बोतल, रैपर, झारखंड सरकार का नकली बारकोड, लोगो, शराब के बोतल का खाली ढक्कन सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस
डीएसपी ने बताया कि यमुना नगर स्थित एक घर में मिनी शराब फैक्ट्री संचालित हो रहा था. सस्ते शराब को खरीद कर महंगे शराब के बोतलों में भरकर झारखंड सरकार का स्टीकर लगाकर बेचने का काम किया जा रहा था. पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस
उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अवैध शराब, आग्नेयास्त्र और मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया है.
4+