रांची (RANCHI): झारखंड के मौसम का मिजाज पिछले सप्ताह से ही बदलता नजर आ रहा है. कुछ दिनों पहले राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा और आंधी ने भारी नुकसान पहुंचाया था. साथ ही राज्य के कई जिलों में जमकर बारिश भी हुई. लेकिन तापमान में कुछ खास गिरावट नहीं हुई. वहीं मौसम विभाग के द्वारा झारखंड में 30 और 31 मई को आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. इसे लेकर मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
इन जिलों को किया गया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार कल से राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा में विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही राजधानी रांची समेत बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में वज्रपता की संभावना जताई गयी है.
4+