स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर बैठक, उपायुक्त ने दिया कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश


सिमडेगा (SIMDEGA): उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन की दिशा में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. उपायुक्त ने आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. राष्ट्रीय झण्डोत्तोलन के लिए समय का निर्धारण किया गया.
बैठक में लिए गए फैसले
स्वतंत्रता दिवस के दिन 8:30 बजे पूर्वाह्न में उपायुक्त आवास, 9:05 बजे पूर्वाह्न में परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम, 10:20 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय, 10: 35 बजे पूर्वाह्न में पुलिस केन्द्र, 10:55 बजे पूर्वाह्न में जिला परिषद्, 11:05 बजे पूर्वाह्न में अनुमण्डल कार्यालय और 11:25 बजे पूर्वाह्न में समादेष्टा कार्यालय में झण्डोत्तोलन किया जाएगा. राष्ट्रीय झण्डोत्तोलन, पूर्वाभ्यास, विधि-व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र, मंच और बैरिकेटिंग की व्यवस्था, साफ-सफाई, शराब बन्दी, स्वास्थ्य और पेयजल सुविधा सहित अन्य कार्यो को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई. परेड में विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे. शहर की साफ-सफाई के लिए नगर परिषद् को निर्देश दिया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में सभी शराब दुकान बन्द रहेंगे, इसे उत्पाद अधीक्षक को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग को जीवन रक्षक दुवाईंयों के साथ चिकित्सक दल और एम्बुलेंस प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियों को समय रहते करने का निर्देश दिया. स्वतंत्रता दिवस आपसी तालमेल, समन्वय और सामाजिक समरसता के साथ मनाये जाने की बात कही. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने पुलिस पदाधिकारी को स्वंतत्रता दिवस की तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया.
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, आईटीडीए निदेशक सलन भुईंया, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, विद्यालय के प्रार्चाय, शिक्षक, जनप्रतिनिधि और अन्य उपस्थित रहें.
रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा
4+