प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद ईडी दफ्तर में हुई मेडिकल जांच, PMLA कोर्ट में किया जाएगा पेश


रांची(RANCHI): सत्ता में रसूख रखने वाले कारोबारी प्रेम प्रकाश को देर रात ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद हिनू स्तिथ जोनल कार्यालय में मेडिकल टीम पहुंच गई है. मेडिकल जांच करने के बाद प्रेम प्रकाश को PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट से ईडी प्रेम प्रकाश को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. बता दें कि बुधवार को प्रेम प्रकाश और उससे जुड़े 11 ठिकानों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी की थी. छापेमारी में कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए है. वहीं प्रेम प्रकाश के हरमू स्तिथ सैलोदय आवास से दो AK 47 और 60 कारतूस के साथ कई दस्तावेज मिले है. ईडी की छापेमारी प्रेम प्रकाश के आवास पर करीब 20 घन्टे चली थी. 30 मई को भी ईडी ने रांची में प्रेम प्रकाश के कई ठिकानो पर छापेमारी की थी. उस वक़्त की छापेमारी में भी कई दस्तावेज बरामद हुए थे. जिसके आधार पर कई जिलों के DTO और DMO से पूछताछ हुई थी.
4+