Uttrakhand Tunnel Rescue: मजदूरों का किया जा रहा मेडिकल चेकअप! टनल के बाहर मौजूद परिजनों के आंखों से निकले आंसू
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): आखिर कार 17 दिनों के बाद सुरंग के अंदर फंसे मजदूर बाहर निकल गए हैं. लाख कठिनाइयों के बावजूद अभियान में लगे कर्मियों ने हौसला नहीं रहा.और इस लड़ाई को जीत लिया है. करीब 15 मजदूरों को टनल से बाहर निकाल लिया गया. अब बाकी बचे मजदूरों को भी निकालने की कार्रवाई जारी है. टनल में सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है.जैसे ही मजदूर बाहर आएंगे तो उनका स्वागत फूल माला के साथ किया जाएगा.टनल के बाहर हजारों की संख्या में लोग भी जुट गए और सभी अब उनके बाहर निकलने इंतजार कर रहे है.
टनल के अंदर से मजदूरों के बाहर निकलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं. यह अभियान अपने आप में बहुत बड़ा और चुनौतियों से भरा था लेकिन जब सेना की रेजीमेंट ने मोर्चा संभाला तो इस अभियान को पूरा कर लिया गया.सभी लोगों में खुशी का माहौल है. टनल के बाहर मौजूद मजदूरों के परिजनों ने भगवान का शुक्र अदा किया.
मजदूर के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली कि मजदूर बाहर आ गए. उनके आँखों से आँसू निकलने लगे. वे अपने परिवार के सदस्य को दूसरी ज़िंदगी मिलने जैसा बता रहे हैं. यह 17 दिन परिवार वालों के लिए जिस तरह से पहाड़ के जैसा बीत रहा था. समय काटना मुश्किल लग रहा था लेकिन यहां पर मौजूद अधिकारियों ने हौसला बढ़ाया साथ ही राज्य और केंद्र सरकार ने उम्मीद दी. सीधे तौर पर जिस तरह का अभियान चला यह अपने आप में काबिले तारीफ है.
4+