लातेहार - लातेहार जिले में अपराधी हो या फिर नक्सली संगठन,खुलकर हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कहीं निर्माण कंपनी की साइट पर गोलीबारी की जा रही है या उनके वाहनों को फूंका जा रहा है तो कहीं ठेकेदार या व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है.ताजा मामला एक कोयला व्यवसायी के घर पर हुई गोलीबारी का है. बालूमाथ के कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के आवास पर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी कुख्यात मयंक सिंह गिरोह ने ली है. फेसबुक पर उसने इस संबंध में जानकारी दी है.
कोयला व्यवसाय के आवास पर बमबारी की घटना के बारे में जानिए विस्तार से
लातेहार जिले के कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के आवास पर गोलीबारी की गई है. दहशत फैलाने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया गया है. मयंक सिंह ने फेसबुक में लिखा है कि इस घटना को उसके लोगों ने अंजाम दिया है. दूसरी बार गोलीबारी कर चेताया गया है.अगली बार छोड़ेंगे नहीं. कुछ फिल्मी अंदाज में मयंक सिंह ने यह पोस्ट फेसबुक पर डाला है. मयंक सिंह ने अपने धमकी भरे पोस्ट में कहा है कि मैनेज कर लो नहीं तो भयानक परिणाम होगा.
मुकेश सिंह कोयला व्यवसायी भी है और भाजपा से ताल्लुक रखते हैं. बीती रात मुकेश सिंह की आवास पर गोलीबारी की गई थी. मुकेश सिंह का आवास एसडीपीओ कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है.पुलिस ने तीन खोखा और दो जिंदा कारतूस भी घटनास्थल से बरामद किया था.
उधर पुलिस का कहना है कि मयंक सिंह जीरो के लोगों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
4+