दुमका ( DUMKA): एक बार फिर गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. गुरुवार की देर रात दुमका जिला के गोपीकंदर थाना क्षेत्र के धुंधा पहाड़ी मोड़ के पास हाईवा और खाली एलपीजी सिलेंडर लोड ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इतना ही नहीं इस घटना में खाली एलपीजी सिलेंडर लोड ट्रक में आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से ट्रक चालक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमडापाडा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार हाईवा कोयला खाली कर दुमका से कोयला लोडिंग साइट पाकुड़ जिला के अमडापाडा जा रहा था और ट्रक साहिबगंज से खाली एलपीजी सिलेंडर लोड का दुमका की ओर आ रहा था. इस दौरान धुंधा पहाड़ी मोड़ के पास दोनों वाहनों में आमने - सामने की टक्कर हो गई. कोयला परिवहन कार्य से जुड़े बीजीआर कंपनी द्वारा टैंकर से पानी मांगकर आग पर काबू पाया गया.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+