साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड स्तिथ बेग मगंज के फूटानिबाजार में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. वहीं तेज हवा और कड़कड़ाती धूप के वजह से आग की लपटे ने तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते 9 घरों को जलाकर राख कर दिया. वहीं इस भीषण आगलगी में राधिका मंडल,निवारण मंडल,गोलमालिक मंडल, सुवोध मंडल,कालिधान मंडल,फकिरचंद मंडल ,एवं गीता देवी के 10 से ज्यादा बकरियां व घरों में रखा कई जरूरी डोकोमेंट व जेवरात जलकर राख हो गया है.
पीड़ित लोगों का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि इस अग्नि कांड से पीड़ित लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है. हालांकि ग्रामीणों के द्वारा फायर ब्रिगेड के टीम को आगलगी के घटना की जानकारी दी गई थी, लेकिन उचित समय पर ना को फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और ना ही प्रशासन ने किसी प्रकार का तत्परता दिखाया है. इसे क्या समझा जाए, प्रशासन की मनमानी व लाहपरवाही, इतना ही नहीं बल्कि घटना के बाद पीड़ित परिवारों के पास ना तो खाने के लिए अनाज है,और ना ही पहनने के लिए कपड़ा है,लेकिन जिला प्रशासन ने किसी प्रकार का कोई तत्परता नहीं दिखाई है.
रिपोर्ट. गोविंद ठाकुर
4+