Land and Sand Scam: पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से ED की पूछताछ, लंबी है सवालों की फेहरिस्त

रांची(RANCHI): जमीन और बालू घोटाले के मामले में ईडी की जांच तेज है. प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में लगातार कई लोगों से पूछताछ जारी है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी के समन का सम्मान करते हुए योगेंद्र साव सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुँच कर सवाल जवाब का सामना कर रहे है. बता दे कि 12 मार्च को ईडी ने रांची, हजारीबाग, रामगढ़ समेत योगेंद्र साव से जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में कई दस्तावेज ईडी ने जब्त किया था.
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि ईडी स्वतंत्र जांच एजेंसी है. यह अपनी कार्रवाई कर रही है. इस जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि ईडी उनके पुराने केस को भी जांच करे जिससे सभी चीजे साफ हो सके. दरअसल योगेंद्र साव पर सरकारी जमीन के कब्जे करने का आरोप लगा है. इसके साथ ही कई जमीन और बालू के अवैध खनन में संलिप्त का मामला सामने आया है. अब इससे जुड़े सवाल ईडी के अधिकारी पूछ रहे है. एक दिन पूर्व ही गोविन्दपुर CO शशिभूषण सिंह से पूछताछ हो चुकी है. इस पूरे मामले में विधायक अम्बा प्रसाद से भी पूछताछ होनी है.
12 मार्च को विधायक अम्बा प्रसाद और पिता योगेंद्र साव से जुड़े ठिकानों पर ईडी की रेड हुई थी. इस छापेमारी में रांची में अम्बा प्रसाद के आवास और पिता योगेंद्र साव के ठिकानों से कई दस्तावेज बरामद हुए थे. कई अंचल और बैंक के मोहर भी मिले थे. साथ ही डिजिटल उपकरण को जब्त किया था. इस मामले में अब सभी को ईडी के अधिकारी तलब कर पूछताछ कर रहे है. इस पूरे मामले से जल्द ही ईडी खुलासा करेगी.
4+