दुमका(DUMKA): खट्टी मीठी यादों के साथ वर्ष 2023 समाप्त होने वाला है. नव वर्ष 2024 के आगमन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. झारखंड की उपराजधानी दुमका नव वर्ष के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. जिले के पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. आज हम बात कर रहे हैं प्रमुख पर्यटन स्थल मसानजोर डैम की. जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर दुमका सिउड़ी मुख्य मार्ग पर स्थित है मसानजोर डैम. वैसे तो यहां सालों भर पर्यटक आते हैं लेकिन मौका विशेष पर यह स्थल पर्यटकों से गुलजार रहता है.
सीमावर्ती पश्चिम बंगाल औऱ बिहार ही नहीं बल्कि देश के कोने कोने से पर्यटक यहां आते हैं. मयूराक्षी नदी पर बने इस डैम की प्राकृतिक खूबसूरती बरबस लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. चारों तरफ ऊंची ऊंची पहाड़ियां, हरे भरे पेड़ और विशाल जल संग्रह क्षेत्र यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाती है. यहां आने वाले पर्यटक यहां की खूबसूरती को अपनी नजरों में कैद करते हैं बल्कि सेल्फी के सहारे मोबाइल में कैद कर ले जाते हैं. विशाल जल संग्रह क्षेत्र में बोटिंग यहां के आकर्षण का केंद्र बिंदु है. लोग परिवार के साथ यहां पिकनिक मनाने आते है. डीजे की धुन पर नाचते गाते प्रकृति की गोद में विचरण कर वापस लौट जाते हैं.
प्रमुख पिकनिक स्पॉट होने के बावजूद नहीं है समुचित व्यवस्था
मसानजोर डैम जिले का प्रमुख पिकनिक स्पॉट है. सालों भर यहां पर्यटक आते हैं इसके बाबजूद पर्यटकों को जो सुविधा मिलनी चाहिए उसकी कमी देखने को मिलती है. चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा रहता है. पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है. कहा जाता है कि मसानजोर डैम झारखंड की धरती पर बना है जबकि इसके रख रखाव की जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल पर है. दो राज्यों के बीच होने के कारण समस्या यथावत बनी रहती हैं.
पर्यटक स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नव वर्ष के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद है. जिले के तमाम पर्यटक स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा किया जा रहा है. एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि हुड़दंगियों पर पैनी नजर है. उन्होंने अपील की है कि सौहार्दपूर्ण माहौल में लोग नव वर्ष का स्वागत जरूर करें लेकिन दूसरों की खुशियों में खलल ना डालें.
पर्यटक स्थल पर मास्क के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने की सलाह
इस सबके बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह आशंका भी जताई जा रही है कि नव वर्ष की खुशियों में कोरोना का नया वेरिएंट जे एन 1 खलल डाल सकता है. तभी तो सिविल सर्जन डॉ बीपी सिंह आम लोगों से ऐसे मौके पर मास्क के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने की सलाह दे रहे हैं. वैसे उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य महकमा इसके लिए तैयार है.
दुमका के पर्यटक स्थलों पर शैलानियों की उमड़ती भीड़ यह दर्शाने के लिए काफी है कि लोग नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. इंतजार है तो बस उस वक्त का जब घड़ी का सुइयां वर्ष 2023 की जगह 2024 को इंगित करे.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+