Gumla:- गुमला के शाहिद संतोष उरांव की मूर्ति स्थापित करने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. रविवार को चपका चैनपुर मुख्य पथ के नजदीक आय़ोजित कार्यक्रम में कई राजनीतिक पार्टी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और आम लोग मौजूद रहे. इस मौके पर अमर शहीद संतोष उरांव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही चपका से चैनपुर पथ का नाम अमर सहित संतोष उरांव के नाम पर रखा गया.
शहीद को नमन
शाहिद संतोष उऱांव के भाई संतराम उरांव ने नम आंखों से कहा जिस तरह से घाघरा के लोग राजनीतिक पार्टी औऱ सामाजिक संगठन के द्वारा शाहिद संतोष उरांव की प्रतिमा लगाने को लेकर प्रयास किया, गया यह काफी सराहनीय है. इस सम्मान को पूरा परिवार जिंदगी भर याद रखेंगा. भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान पत्नी फुलसुंदरी देवी फूट-फूट कर रोने लगी. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता महिलाओं ने उनका ढांढस बांधा.
कई गणमान्य रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य रूप से शिवकुमार भगत, आशा लकड़ा, भिखारी भगत, तिम्बू उरांव, प्रमुख सविता देवी, अनिरुद्ध चौबे, कृष्ण लोहार, संजीव उरांव, अरुण पांडे, आदित्य भगत, झरी उरांव, अमित ठाकुर, अशोक उरांव, सुशील कुमार, विजय साहू, संजय उरांव, श्यामकिशोर पाठक, अरुनजय सिंह, अंगनी उरांव, शिला कुजूर, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे.
4+