गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड स्थित जरूआडीह में एक विवाहिता की अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मायके वालों ने ससुरालवालों पर जहर देकर मारने का आरोप लागाया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं मृतका का पति घटना के बाद घर से फरार चल रहा है.
ससुरालवालों पर लगाया मारने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पहचान रीना देवी बताया जा रहा है. जब मृतका की जहर खाने की जानकारी उनके परिजनों को मिली तो परिवार वालों ने मृतका को इलाज के लिए धनबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई.
वहीं परिवार वालों का कहना है कि रीना देवी की शादी 2013 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ राकेश महतो के साथ हुई थी. लेकिन कुछ सालों के बाद ससुराल वालें पैसे की मांग करने लगे. साथ ही रीना का पति उसके साथ हमेसा मारपीट किया करता था. इस लिए पैसे ना देने पर ससुरालवालों ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि यह कह पाना मुश्किल है कि विवाहिता ने खुद जहर खाया या ससुराल वालों ने खिलाया है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+