दुमका(DUMKA): आदिवासी सेंगल अभियान का मरांग बुरु बचाओ भारत यात्रा का 28वां पड़ाव आज दुमका जिला के जामा प्रखंड के बारापलासी फुटबॉल मैदान पहुंच कर सेंगेल जनसभा में तब्दील हो गया. जिसका नेतृत्व सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने किया.
जामा प्रखंड के बारापलासी में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा कि झारखंड के आदिवासी खतरे की मुहाने पर खड़े हैं. सोरेन परिवार ने मरांग बुरु 5 जनवरी 23 को जैनों के हाथों बेच दिया. संताल परगना को वोट बैंक की मजबूरी में ईसाई मिशनरियों और मुसलमानों को सौंपकर असली सरना आदिवासियों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं. संताली भाषा और ओलचिकी लिपि का भी विरोध करते हैं. जेएमएम ने गोड्डा जिला के तालझरी गांव के संताल आदिवासियों की जमीन का जबरन अधिग्रहण कर लिया है. सीएनटी /एसपीटी कानून का भी खुद उल्लंघन करते हैं. स्थानीयता, आरक्षण, नियोजन आदि पर वादाखिलाफी कर झारखंडी जनता को झुनझुना थमाने का काम कर रहे हैं. इसलिए सोरेन खानदान के राजनीतिक पतन के बगैर संथाल परगना और झारखंड का उत्थान असंभव है.
सोमवार को निकलेगा मशाल जुलूस
सालखन मुर्मू ने बताया कि सोमवार को दुमका शहर में दिन के 12 बजे से 1 बजे तक पोखरा चौक से सेंगेल का मशाल जुलूस निकलेगा. जो इनडोर स्टेडियम पहुच कर सेंगेल माझी परगना सम्मान सभा में तब्दील हो जाएगा. मशाल जुलूस और सम्मान समारोह में देश के 5 प्रदेशों से सेंगेल के हजारों नेता, कार्यकर्ता शामिल होंगे. सेंगेल वंशानुगत पारंपरिक माझी परगना व्यवस्था में जनतांत्रिक और संवैधानिक सुधार का पक्षधर है. अतः वंशानुगत नियुक्त अधिकांश अनपढ़, पियक्कड़, संविधान कानून से अनभिज्ञ आदिवासी ग्राम प्रधानों की जगह नवनियुक्त सैकड़ों सेंगल माझी और सेंगल परगना को 27 फरवरी 2023 को सर्टिफिकेट और पीला पगड़ी देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू के हाथों सम्मानित करेंगे और एक नया इतिहास कायम होगा.
कई लोगों ने व्यक्त किए अपने विचार
आज की सेंगेल जनसभा में तिलका मुर्मू, अमर मरांडी, सुनील मुर्मू, कमिश्नर मुर्मू, शिवराम मुर्मू आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए. सेंगल जनसभा में उपस्थित बारापलासी फुटबॉल मैदान में उपस्थित जनसमूह ने सालखन मुर्मू और सेंगेल अभियान के नेता, नीति, रणनीति और कार्य योजनाओं को स्वीकार करते हुए सहयोग देने का वचन दिया. सभा के अंत में आदिवासी एकता प्रार्थना भी किया गया. ज़िला अध्यक्ष सुनील मुर्मू के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा का समापन हुआ.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+