चतरा(CHATRA): चतरा के सदर थाना पुलिस ने 1 सप्ताह पूर्व हुए ट्रक लूट कांड का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए लूटे गए ट्रक के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बीते दिनों शहर के मो० मोहसिन नामक शख्स ने अपने 14 चक्का ट्रक के चोरी होने की शिकायत की थी. जिसको लेकर एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने मामले का खुलासा करते हुए ना सिर्फ चोरी हुए ट्रक को जब्त किया बल्कि लूट की घटना में शामिल ट्रक के ड्राइवर और उसके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि ट्रक के ड्राइवर ने ही ट्रक लूट की साजिश रचकर अपने दो सहयोगियों की मदद से ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेचिस नंबर बदलकर बेच दिया था. पुलिस ने उक्त ट्रक को खरीदने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटे गये ट्रक को भी कोडरमा से बरामद कर लिया गया है.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+