रांची(RANCHI): प्रबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रही है. जगह-जगह पोस्टर बैनर लगा कर लोगों से इस सप्ताह मनाने का आह्वान किया है. शहीदी सप्ताह को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से अलर्ट जारी किया गया है. नक्सल इलाके में विशेष चौकसी बरतने का हिदायत दिया है. सभी नेशनल हाइवे,रेलवे समेत ग्रामीण इलाकों में पेट्रोलिंग तेज करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कोल्हान और पारसनाथ इलाके में अभियान तेज कर दिया गया है. इस दौरान सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए टोंटों थाना क्षेत्र के बीहड़ जंगल में लगाए गए पांच किलो के IED बरामद किए गए है.
शहीदी सप्ताह को लेकर पुलिस मुख्यालय सभी गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. IG एवी होमकर ने बताया कि झारखंड में माओवादी के शहीदी सप्ताह को देखते हुए कई दिशा निदेश जारी किया गया है. ग्रामीण इलाकों में चल रहे विकास योजनाओं पर सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि कई बार देखा गया है कि माओवादियों के नाम पर असामाजिक तत्व भी इसका फायदा उठा लेते है. आगजनी की वारदात को अंजाम दे देते है.
पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा बल सभी क्षेत्रों में चौकसी बरत रही है. खास कर जंगल से होकर गुजरने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट और रेलवे पर भी नजर है. उन्होंने बताया कि शहीदी सप्ताह के दौरान किसी तरह की कोई वारदात को माओवादी अंजाम ना दे इसे लेकर विशेष तैयारी की गई है. जिन इलाकों में नक्सलियों की गतिविधि है वहां विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कोल्हान के टोंटों थाना क्षेत्र के तुंबहका जंगल से IED बरामद किया गया है.यह बम सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था.
4+