चतरा(CHATRA): पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से ढाई किलो का शक्तिशाली प्रेशर बम प्लांट किया गया था. एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से प्रेशर बम प्लांट किया गया है.
इसी सूचना के आधार पर असिस्टेंट कमांडेंट परमवीर सिंह के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान पर पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम को वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के केडीमो जंगल से बम बरामद हुआ. झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम ने मौके पर बरामद बम को डिफ्यूज कर दिया है. बम को डिफ्यूज कर नक्सलियों की धरपकड़ को ले कर सुरक्षाबल अभियान में जुट गए हैं.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+