खिजरी विधायक की बढ़ी मुसीबत, पहले पार्टी ने बाहर किया अब कार्यकर्ताओं ने भी छोड़ा साथ


रांची (RANCHI): खिजरी विधायक राजेश कच्छप की मुसीबत टलने का नाम नहीं ले रही है. पश्चिम बंगाल में दो अन्य कांग्रेसी विधायकों के साथ लाखों रुपए नकद के साथ उनकी गिरफ्तारी हुई. उसके बाद कांग्रेस ने तीनों विधायक को पार्टी से निकाल दिया. अब इधर, उन्हें विधायक बनाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी उनका साथ छोड़ दिया है.
खिजरी विधानसभा के कई युवाओं ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. बुधवार को उन्हें चंदनकियारी विधायक सह भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई. रांची स्थित बाउरी के आवास पर हुए मिलन समारोह में नए सदस्यों को भाजपा का झंडा और पट्टा देकर पार्टी में शामिल किया गया. यह सभी युवा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश राम के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए.
पार्टी के नीति एवं सिद्धान्त से प्रभावित हो कर भाजपा में हुए शामिल
मौके पर अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हम सबको मिलकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाना है. साथ ही अनुसूचित जाति समाज से जुड़े समस्याओं और उनके मुद्दों को प्रमुखता से उठाना है, ताकि समाज का अंतिम व्यक्ति भी विकास कर सके. वहीं पार्टी में शामिल होने वाले संजय नायक ने कहा कि वह भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और युवा विधायक अमर कुमार बाउरी के नीति सिद्धांतों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि वह पूरे तन मन से पार्टी को मजबूत बनाएंगे. आज अनिकेत नायक, बंटी नायक, नंदन कुमार, वासुदेव गोस्वामी, राजेश लोहड़ा, शिवम कुमार एवं अन्य युवाओं ने भाजपा का दामन थामा.
रिपोर्ट: रांची ब्यूरो
4+