DHANBAD- बाल सुधार गृह में छापेमारी, जानें मिला क्या क्या


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के बरमसिया में संचालित बाल सुधार गृह की व्यवस्था और सुरक्षा की बुधवार को पोल खुल गई. बुधवार को जब छापेमारी की गई तो बंदियों के वार्ड से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए. बरामद सामानों में स्मार्टफोन , चार्जर, इयरफोन, डाटा केबल, चाकू, स्क्रू ड्राइवर सहित अन्य सामान शामिल है.
बता दें कि अभी हाल ही में धनबाद का बाल सुधार गृह चर्चे में आया था. सुमित नामक बंदी को 4 बंदियों ने मिलकर पीट दिया था. इसके बाद सुमित को धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया था. आरोप के मुताबिक पुलिस ने सुमित को कट्टा के साथ पकड़ा था.
4+