तीन दिनों से थाना में बैठे हैं गोड्डा के कई ग्रामीण, जानिए क्या है मामला


गोड्डा (GODDA): मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव के दर्जनों ग्रामीण विगत तीन दिनों से मुफ्फसिल थाना में डेरा जमाए हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही कुछ दबंग लगातार उनके साथ मार-पीट की घटना को अंजाम देते है. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी देते है. इसलिए सभी ग्रामीण घर से भागे-भागे फिरने पर मजबूर है.
जानिए दबंगी का कारण
दरअसल रजपुरा गांव में मुस्लिम समुदाय के ही दो गुटों में मोहर्रम के जुलूस को लेकर कुछ विवाद हुआ था और विवाद लगातार जारी है. पिछले बुधवार को दबंगों के एक गुट ने दूसरे गुट के साथ मारपीट की. जिसमें एक महिला भी जख्मी हुई थी. जिसका इलाज सदर अस्पताल में हुआ था. गुरुवार को सभी मुफस्सिल थाना पहुंचे और दबंग गुट के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करवाई. मगर थाना की तरफ से कोई कार्यवाई नहीं होता देख दबंगों का मनोबल लगातार बढ़ता रहा और लगातार दूसरे पक्ष पर धमकी देने का काम किया जाता रहा.
अपने घरों से भागने पर मजबूर हुए ग्रामीण
गुरुवार को शिकायत दर्ज करवाए जाने के बाद कार्यवाई नहीं होता देख दबंगों का मनोबल इतना बढ़ गया कि वो लगातार कमजोर पक्ष पर धमकाने डराने का काम करते रहे. जिससे डरे सहमे लगभग एक दर्ज से ज्यादा पुरुष और महिलायें बच्चों समेत थाना में शरण ले लिया. वहीं कई ग्रामीण अपना घर बार छोड़कर अपने रिश्तेदारों के यहां भाग निकले.
बचते नज़र आए थाना प्रभारी
मामले को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार कुछ भी कहने से कतराते नजर आए, तो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह से पूछने पर बताया कि दोनों पक्षों का आवेदन मिला है. दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाई करने को थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सिर्फ पर्थ्मिकी दर्ज भर कर लेंने से कार्यवाई पूरी हो जाएगी? या फिर कार्यवाई में कोई ठोस कदम भी उठाये जायेंगे? वहीं कब तक दबंगों के भय से ग्रामीण घर बार छोड़ भटकते रहेंगे .
रिपोर्ट: अजीत कुमार सिंह, गोड्डा
4+