धनबाद के SNMMCH में जले गंभीर मरीजों का नहीं हो रहा इलाज, किए जा रहे है रेफर, जानिए क्या है कारण


धनबाद ( DHANBAD) - धनबाद के SNMMCH में जले मरीजों का इलाज बंद है. ईश्वर ना करें ,अगर किसी के साथ जलने से संबंधित कोई हादसा हो जाता है तो आपके पास धनबाद से बाहर जाकर इलाज कराने के सिवा कोई रास्ता नहीं है. अस्पताल की बर्न यूनिट को प्रबंधन ने भी बंद कर दिया है. महीनों से इस यूनिट को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है ,लेकिन अभी शिफ्टिंग नहीं हुई है. इस बीच किसी भी मरीज को भर्ती नहीं लिया जा रहा है. अधिक जले मरीजों को सीधे रेफर कर दिया जा रहा है. हल्के फुल्के जले मरीजों का इलाज ही अस्पताल में हो रहा है और इनका इलाज इमरजेंसी में ही किया जा रहा है. एक आंकड़े के मुताबिक एक महीने में 9 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंचे, लेकिन यूनिट बंद होने के कारण उन्हें भर्ती नहीं लिया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया .आपको बता दें कि धनबाद का यह सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है और यहां जामताड़ा, गिरिडीह और अगल-बगल के जिले से ही मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं.
4+