दुमकाः-भारत एक ऐसा देश है.जहां अतिथियों को देवता के समान पूजा जाता है. सैलानियों को यहां जोरदार स्वागत-सत्कार किया जाता. उन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता. हम अतिथि देवो भव और वासुधैव कुटुंबकम की बात बड़े ही गर्व से कहते हैं. इसका गौरवाशाली इतिहास,परंपरा और इसकी मिट्टी में रचे बसे संस्कार ही इसकी पहचान है . लेकिन, इसी भारतवर्ष में कुछ ऐसी वारदातें हो जाती है. जिससे सभ्य समाज का सर शर्म से नीचे झुक जाता है और सवाल उठता है कि आखिर वो कौन लोग है, जो देश के मान सम्मान पर खरोंच लगाने पर तुले हैं. आखिर ये भेड़ियों ने इस महान देश का सर नीचा क्यों झुकाना चाहते हैं.
स्पेनिश महिला से गैंग रेप
ऐसा ही शर्म से लाल कर देने वाली घटना झारखंड की उपराजधानी दुमका में सामने आयी. जहां हंसडीहा थाना इलाके के कुरमाहाट के नजदीक एक स्पेन की महिला जो यहां घूमन-फिरने सैलानी बनकर आयी थी. उसकी आबरू नोच ली गई और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम रात के अंधेरे में दिया गया. शर्मसार करने और सर नीचे झुका देने वाली घटना शुक्रवार रात की है. जहां हैवानों ने वासना की भूख में अंधे होकर एक महिला की इज्जत तार-तार कर दिया.उसने तनीक भी यह नहीं समझा कि अतिथी देव भवा के इस देश में ऐसा सोचना भी पाप है. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया और बाकी बचे लोगों की तलाश के लिए छापमारी की जा रही है.
दुमका के रास्ते नेपाल जा रहा थे दंपत्ति
जानकारी के मुताबिक स्पेन से आया एक दंपति दुनिया घूमने बाइक से निकला था. कोलकाता से दोनो पति-पत्नी दुमका के रास्ते नेपाल जा रहे थे. इसी बीच शुक्रवार को शाम ज्यादा हो जाने के कारण कुरमाहाट के समीप मुख्य सड़क से लगभग 2 किलोमीटर अंदर एक पहाड़ी के पास रात गुजराने के लिए टेंट लगा दिया. आराम ही फरमा रहे थे कि 7 की संख्या में आए दरिंदों ने महिला को बाहर निकाला. जबकि पति को टेंट में ही बांधकर रख दिया. इसके बाद दूर ले जाकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इसी दौरान रात हंसडीहा थाना की पुलिस गश्ती पर थी तो सड़क पर दो विदेशी नागरिकों को देखकर चौक गयी. स्पेनिश बोल रहे दंपत्ति की बात समझ नहीं सकी . हालांकि, उसकी हालत देखकर पुलिस को शक गहराया कि इनके साथ कुछ गलत हुआ है. इसके बाद गूगल ट्रांसलेटर के जरिए असलियत पता चली. इसके तुरंत बाद इसकी सूचना सीनियर पुलिस अफसरों को दी गई. महिला को प्राथमिक उपाचर औऱ मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भेजा गया बाद में दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
पीड़िता से मिले दुमका सांसद और पूर्व मंत्री
दुमका में एक विदेशी महिला के साथ हैवानियत की ये घटना आसपास के साथ ही राज्य और देश में चर्चा का केन्द्र बना हुआ है. जानकारी मिलने के बाद दुमका सांसद सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची और पीड़िता से मिलकर भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने इस घटना की निंदा की और इसे लेकर राज्य सरकार को निशाने पर लिया. उनका कहना था कि इस तरह की घटना देश को बदनाम करने वाली है. उन्होंने इसे राज्य सरकार की नाकामी भी करार दिया . पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने इस वारदात को शर्मनाक बताया . उनका कहना था कि दुबारा ऐसी घटना न हो इससे बदनामी होती है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को चौकस रहने की नसीहत दी. इधर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य कुरमाहाट पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस प्रशासन से मामले की जानकारी लेकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित महिला को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए.
विधानसभा में उठी आवाज
उपराजधानी की इस वारदात की आवाज विधानसभा में गूंजी और दुमका के पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग भी भाजपा विधायको ने किया. सवाल तो पुलिस प्रशासन पर ही उठेगा ही कि आखिर उनका सूचना तंत्र कहा विफल हो गया. आखिर कैसे उन्हें एक विदेशी नागरिक के यहां से गुजरने या फिर रात्री विश्राम की खबर हाथ नहीं लगी.
दुमका से पंचम झा की रिपर्ट
4+