Jharkhand Weather Updaes : रांची समेत कई जिलों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना! विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में इन दिनों मौसम पल-पल अपना रंग बदल रहा है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, झारखंड के कई जिलों में अगले एक से तीन घंटे में वर्षा होने की संभावना है. साथ ही हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है. जिन जगहों में बारिश की संभावना जताई गई है उनमें गुमला, लातेहार शामिल है.
ओलावृष्टि के भी आसार
वहीं 4 मार्च को राज्य के पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाएं चल सकती है. साथ ही वज्रपात भी हो सकता है. इन इलाकों में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ शामिल हैं. वहीं, राज्य के चतरा, कोडरमा, लातेहार तथा लोहरदगा में तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है.
विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के अनुसार आसमान में घने बादल छाये हुए हैं. साथ ही गढ़वा में भारी वर्षा हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क औऱ सावधान रहने का आग्रह किया है. साथ ही सुरक्षित स्थान में रहने की बात कही है. साथ ही विभाग ने ग्रामीण इलाके के लोगों को पेड़ के नीचे और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है.
4+