धनबाद(DHANBAD): गैंगस्टर फहीम खान के बेटे पर हमला के बाद इलाके में कायम हुए दहशत का फायदा उठाने के लिए प्रिंस खान का गैंग सक्रियता बढ़ा दी है. इस हमला कांड में ढोलू को जान गवानी पड़ी थी. जानकारी के मुताबिक प्रिंस खान के छद्म सपोर्टर मेजर के नाम से कई लोगों को धमकाया गया है. कहा जा रहा है कि इकबाल पर हमला करा दिए हैं, अब तुम लोगों की बारी है. रंगदारी दे दो, नहीं तो जान देकर कीमत चुकानी पड़ सकती है. ऐसे ही धमकी पाए रंजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह झरिया का मुन्ना खान ने पुलिस से शिकायत की है. उन्हें प्रिंस खान के छद्म शूटर मेजर के नाम से धमकाया गया है. झरिया पुलिस को की गई शिकायत में मुन्ना खान ने लिखा है कि अगर उसे कोई नुकसान होता है तो उसके लिए वासेपुर के कमर मखदूमि रोड का रहने वाला प्रिंस खान, उसके भाई गोपी खान ,बंटी खान व गॉडविन जिम्मेवार होंगे.
मुन्ना खान ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि उनके मोबाइल फोन पर शनिवार को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजा गया. उसमें प्रिंस की तस्वीर के साथ धमकी दी गई है. मैसेज भेजने वाले ने खुद को छोटे सरकार का शूटर मेजर बताया है. मैसेज में लिखा गया है कि तुम गवाही पूरी कर लो, उसके बाद 100 फ़ीसदी दावे के साथ हमला होगा. लिस्ट में तुम्हारा भी नाम है. मुन्ना खान का कहना है कि रंजीत हत्याकांड का गवाह होने की वजह से पहले भी कई बार धमकी मिली है. उसकी जान पर खतरा बना हुआ है. वह पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
सूत्र बताते हैं कि मुन्ना खान फहीम गुट का समर्थक माना जाता है. प्रिंस खान के बेटे इकबाल पर हमले के बाद पुलिस रितिक को तलाश रही है. पुलिस का कहना है कि वह लगातार छापेमारी कर रही है. 3 मई की रात वासेपुर के मटकुरिया रोड में हुए हमले में इकबाल जख्मी हो गया था.उसके साथी ढोलू को जान गवानी पड़ी थी. इस संबंध में पुलिस ने शाहिद और आजम को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. लेकिन रितिक ने जिस बाइक पर पीछे बैठे बैठे गोलियां दागी थी, उसके चालक के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है. वासेपुर में गैंगवार की फिर से एक बार शुरुआत हो गई है. फहीम खान को अपने भांजे से चुनौती मिल रही है. जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड के बाद से ही प्रिंस खान धनबाद छोड़ दिया है. वह किसी खाड़ी देश में छुपा बैठा है. और वहीं से अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है. अब तक लोगों को रंगदारी के लिए धमका रहा था लेकिन अब तो आरोप के मुताबिक फहीम खान के बेटे पर हमला बोल दिया गया है. हालांकि पुलिस भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चौकसी बरत रही है. इलाके के अपराधियों पर पुलिस की नजर बनी हुई है. उनकी हर गतिविधियों की जानकारी पुलिस जुटा रही है. इलाके में पुलिस ने मुखबिर को भी सक्रिय कर दिया है. लोग मान रहे हैं कि फहीम खान के बेटे पर हमला के बाद फहीम खान गुट चुप नहीं बैठेगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+