नहाने के दौरान पोखर में डूबने से व्यक्ति की मौत, 4 घण्टे के बाद थाना प्रभारी ने शव को निकाला बाहर


देवघर(DEOGHAR): पुलिस की कार्यशैली अंतराल अंतराल पर धूमिल हो जाती है. लेकिन देवघर के चितरा थाना प्रभारी राजीव रंजन आज अपने कर्तव्य के प्रति सजग दिखे. इन्होंने अपने प्रशिक्षण का पूरा इस्तेमाल किया. स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित धीया पोखरा में कोइरी जमुआ गांव का रहने वाला नवल यादव नामक व्यक्ति नहाने के क्रम में डूब गया. पोखरा गहरा होने के कारण वो काफी अंदर चला गया. इस बात की जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी को मिली उन्होंने वर्दी में ही पोखरा में छलांग मार दी. इसके बाद अन्य स्थानीय गोताखोरों ने भी छलांग मारकर मृतक के शव को ढूढ़ने का प्रयास किया. काफी खोजबीन और 4 घण्टे के कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार थाना प्रभारी ने ही उसका शव पोखरा से बाहर निकाला. इधर परिजनों को सूचना देने के बाद नवल यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है. झारखंड पुलिस के इस थाना प्रभारी की तारीफ क्षेत्र में चारों तरफ हो रही है.
यह भी पढ़ें
डूबते व्यक्ति को बचाने के लिए थाना प्रभारी ने पोखर में लगाई छलांग, जानिए फिर क्या हुआ
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+