रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रिम्स अस्पताल का दौरा किया इस दौरान उन्होंने रिम्स के विभिन्न विभागों में स्थापित नए उपकरणों का लोकार्पण व उद्घाटन किया. अब रिम्स में मरीजों को किसी भी जांच के लिए कहीं बाहर भटकने की जरूरत नहीं होगी. रिम्स में न्यूनतम रेडियोधर्मी उत्सर्जन का अत्याधुनिक सिंगल प्लेन कैथ लैब करीब छह करोड़ की लागत से लगाया गया है.इस यंत्र के लग जाने से 20 से अधिक मरीजों को हर दिन सुविधा मिलेगी.इस यंत्र के जरिये एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी, CRT सहित अन्य जांच की जा सकेगी. इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री समेत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रिम्स अस्पताल के तमाम कर्मी मौजूद थे.
रिम्स अस्पताल में नए उपकरणों को किया गया स्थापित
हर्दय रोग के मरिजों के लिए रिम्स में 4 डी ECO कार्डियोग्राफी मशीन लगाई गई है. इसकी लागत करिब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मशीन के जरिये रियल टाइम 3D और 4D रंगीन इमेज हो जिससे इलाज में मरीजों को लंबे समय तक इन्तेजार नहीं करना पड़ेगा. इस मशीन के जरिये हर दिन 100 से अधिक मरीज की जांच की जाएगी.
वहीं नई हाई टेक CT Scan मशीन को भी रिम्स अस्पताल में लगाया गया है. इस मशीन से पहले के पूर्व काफी तेज गति से मरीजों की जांच हो पाएगी. इस मशीन के ज़रिए एंजियोग्राफी द्वारा धमनियों और शिराओं के लिए सहयोगी साबित होगा. इस Ct sacn के जरिये Tumor की जांच भी संभव हो पाएगी.
इसके साथ ही रिम्स में अकादमी भवन का निर्माण 42 करोड़ नौ लाख 96 हजार रुपये कि लागत से किया गया है. इस भवन को नेशनल मेडिकल काउंसिल के द्वारा दिये गए माप दंड को पूरा करते हुए किया गया है. इस भवन में4000 वर्ग मीटर में पुस्तकालय बनाया गया है. साथ ही 300 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है. इसके अलावा तीन परीक्षा हॉल बनाया गया है.जिसमें 250 बच्चे एक साथ परीक्षा दे सकेंगे.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+