धनबाद युवा कांग्रेस ने किया मैथन टोल प्लाजा को जाम ,कहा-नहीं थमेगा आंदोलन का सिलसिला


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के कांग्रेसी लगातार आंदोलन कर रहे है. राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद आंदोलन का सिलसिला तेज हो गया है. बुधवार को धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मैथन टोल प्लाजा को जाम किया. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. यह उनका पूर्व घोषित कार्यक्रम था. इसके पहले मंगलवार को युवा कांग्रेस ने धनबाद के बैंक मोड में मशाल जुलूस निकाला था. उसके पहले सत्याग्रह किया था. कांग्रेसियों का कहना है कि भले ही हमारे नेता राहुल गांधी की सदस्यता छीनी गई हो लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. उनकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई है. वैसे तो आंदोलन पूरे देश में चल रहा है, झारखंड में तो पदयात्रा का कार्यक्रम शुरू हो गया है. कुमार गौरव ने कहा कि आज देश मे जिस तरह लोकतंत्र की हत्या की जा रही हैं, वह सरासर गलत है. हमारे नेता राहुल गाँधी जी के साथ पूरी प्लानिंग के तहत सब कुछ किया जा रहा है.
कार्यक्रम में रहे मौजूद नेतागण
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संतोष सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेंद्र सिंह योगी, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष नवनीत नीरज, दिनेश सिंह, मनोज हाड़ी , धनबाद जिला युवा सह प्रभारी विनोद क्षत्रिय,युवा प्रदेश महासचिव राजीव रंजन कुमार, युवा प्रदेश सचिव शिवम सिंह, मनोहर कुमार महतो, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष धनबाद कुमार संभव, पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नवीन सिंह, जिला युवा उपाध्यक्ष सावन सुमन, महासचिव तबरेज खान, सनी सिंह,सोनू यादव, मोहम्मद गुलाम मुस्तफा, सूरज वर्मा, सिंदरी विधानसभा अध्यक्ष टिंकू अंसारी, निरसा विधानसभा अध्यक्ष रवि सिंह, बाघमारा विधानसभा अध्यक्ष विशाल महतो, राकेश मिश्रा दीपक यादव, सूरज कुमार पासवान अरुण दास, गंगा महतो, खुर्शीद अंसारी शब्बीर अली, आयुष वैद्य, रुस्तम अंसारी, रवि सिंह,रिंकू कुमार श्रीवास्तव, रोहन चौधरी, रवि सिंह, नीरज दास एवं सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्यक्रम में हिस्सा लिए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+