ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, सुबह-सुबह टहलने के दौरान हुआ हादसा


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के परसुडीह थाना के गदड़ा के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान गदड़ा पंचायत भवन के पास रहने वाले 64 वर्षीय जगदीश साहनी के रूप में हुई है. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक जगदीश टाटा मोटर्स से सेवानिवृत है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जगदीश सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे. वे रेल ट्रैक पार कर रहे थे तभी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. घर से 100 मीटर की दूरी पर यह घटना घटी है. इस मामले में पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+