- News Update
टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की बेपटरी होने के बाद शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बालासोर पहुंचीं. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, बल्कि घायलों को मदद करने का है . दीदी ने घायलों के उपचार के लिए 40 डॉक्टरों की टीम भेजी है. ममता बनर्जी ने कहा कि वह घायलों का कोलकाता में इलाज करवाने के लिए तैयार हैं.
बंगाल सरकार करेगी हरसंभव मदद
दीदी ने यह भी कहा कि कल ही बंगाल सरकार ने घायलों की मदद के लिए 40 एंबुलेंस भेज दी थी. आज फिर 70 एंबुलेंस भेजा गया हैं. ममता बनर्जी ने बताया कि रेल मंत्रालय ने मृतकों के निकट परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. बंगाल के जिन लोगों की इस हादसे में जान गयी है, उनके परिजनों को हमारी सरकार अलग से 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि जब तक रेस्क्यू और बचाव का काम खत्म नहीं हो जाता, उनकी सरकार रेलवे और ओडिशा सरकार को मदद करने के लिए तैयार है.
21वीं सदी की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना
ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस सबसे बेहतरीन एक्सप्रेस ट्रेनों में एक है. उन्होंने कहा कि मैं तीन बार रेल मंत्री रही. 21वीं सदी की यह सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है. ऐसे मामलों की जांच की जिम्मेदारी रेलवे सेफ्टी कमीशन को सौंप दी जानी चाहिए, ताकि वे जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दे सकें.इसके साथ ही सीएम ममता ने कहा कि, ‘जहां तक मैं जानती हूं, ट्रेनों में एंटी कोलिजन डिवाइस नहीं थे. अगर ये लगे होते, तो इतना भीषण हादसा नहीं होता. जिन लोगों की इस हादसे में मौत हो गयी है, उन्हें हम वापस तो नहीं ला सकते. अब हम सिर्फ राहत और बचाव कार्य कर सकते हैं. रेलवे की पटरियों के साथ-साथ लोगों का जीवन सामान्य कैसे हो, उस पर काम कर सकते हैं.
Thenewspost - Jharkhand
4+

