हजारीबाग(HAZARIBAGH) - हजारीबाग शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अधिवक्ता संघ भवन परिसर स्थित रिकॉर्ड रूम में अचानक भीषण आग लग गई. देखते-देखते आग विकराल रूप धारण कर ली. रिकॉर्ड रूम के सारे दस्तावेज जलकर राख हो गए,वहीं आसपास की दुकानों में भी आग लगने लगी. कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार अचानक लगी आग की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग आग बुझाने के काम में लगा.फिलहाल यह आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी होगी. सीओ सर दंडाधिकारी राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए अग्निशमन दस्ता के दो वाहन उपयोग में लाए गए. इस अगलगी में रिकॉर्ड रूम में रखे गए महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं. सीओ के अनुसार आग लगने की घटना की जांच कराई जाएगी. आप की खबर पाते ही स्थानीय थाना की पुलिस भी वहां पहुंची आसपास के लोग भी वहां पर बड़ी संख्या में पहुंच गए. आग बुझाने के काम में सभी लोग सहयोग करने लगे.
4+