पीएलएफआई में बड़ा एक्शन, जोनल कमांडर ने दो सदस्यों को संगठन से निकाला


रांची (RANCHI): उग्रवादी संगठन पीपल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के भीतर बुधवार को बड़ा संगठनात्मक बदलाव देखने को मिला. संगठन के जोनल कमांडर राजेश यादव ने आधिकारिक बयान जारी कर दो प्रमुख सदस्यों अखिलेश गोप और हरियर महतो को संगठन से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. इस फैसले के बाद संगठन के अंदरखाने में हलचल तेज हो गई है.
पीएलएफआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि निष्कासित किए गए दोनों व्यक्तियों का अब संगठन से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है. संगठन ने साफ शब्दों में कहा है कि अखिलेश गोप और हरियर महतो अब पीएलएफआई के नाम पर कोई गतिविधि करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. यदि वे ऐसा करते पाए जाते हैं तो उनकी पूरी जिम्मेदारी व्यक्तिगत होगी, न कि संगठन की.
संगठन ने आम जनता, स्थानीय व्यापारियों और ठेकेदारों से भी सतर्क रहने की अपील की है. प्रेस बयान में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति संगठन के नाम पर सहयोग या समर्थन मांगता है, तो उसकी पहले पुष्टि की जाए. खासतौर पर अखिलेश गोप और हरियर महतो को किसी भी तरह का आर्थिक सहयोग, सुविधा या समर्थन न देने की सख्त चेतावनी दी गई है.
पीएलएफआई ने यह भी कहा है कि संगठन के नाम पर अवैध वसूली, धमकी या दबाव बनाने की किसी भी गतिविधि से उसका कोई लेना-देना नहीं होगा, यदि इसमें निष्कासित सदस्यों की भूमिका सामने आती है. संगठन का कहना है कि आंतरिक अनुशासन बनाए रखने और संगठन की छवि को नुकसान से बचाने के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी.
सूत्रों के अनुसार, यह फैसला संगठन के अंदर अनुशासनहीनता और नियमों के उल्लंघन को लेकर लिया गया है. हालांकि, निष्कासन के पीछे के विस्तृत कारणों का खुलासा नहीं किया गया है. इस घटनाक्रम के बाद रांची और आसपास के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है.
4+