धनबाद सदर अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, ओपीडी में बैठकर मरीजों का किया इलाज, तीन साल में नए मेडिकल कॉलेज भवन का ऐलान


धनबाद (DHANBAD): झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी बुधवार को धनबाद सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री खुद ओपीडी में बैठे और मरीजों की जांच कर उनका इलाज किया. मंत्री को अपने सामने देखकर मरीजों और उनके परिजनों में खासा उत्साह देखने को मिला.
ओपीडी में मौजूद मरीजों ने अपनी समस्याएं सीधे स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखीं. डॉ. इरफान अंसारी ने मरीजों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को तत्काल इलाज और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पताल में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि आम लोगों को सरकारी अस्पतालों में ही बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले, ताकि उन्हें निजी अस्पतालों पर निर्भर न रहना पड़े.
निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने धनबाद के लिए एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आने वाले तीन वर्षों के भीतर धनबाद में नए मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर रखने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही उन्होंने एसएनएमएमसीएच अस्पताल का भी निरीक्षण करने की बात कही.
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है. इसी उद्देश्य से वे लगातार अलग-अलग जिलों के सदर अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं और स्वयं ओपीडी में बैठकर मरीजों की जांच कर जमीनी हकीकत को समझ रहे हैं.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+